‘काले जादू’ को लेकर पति ने पत्नी को गंभीर रूप से घायल किया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:10 IST2021-12-22T17:10:37+5:302021-12-22T17:10:37+5:30

Husband seriously injures wife over 'black magic' | ‘काले जादू’ को लेकर पति ने पत्नी को गंभीर रूप से घायल किया

‘काले जादू’ को लेकर पति ने पत्नी को गंभीर रूप से घायल किया

ठाणे, 22 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पति ने पत्नी पर ‘काले जादू’ के प्रभाव में झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इरफान शेख ने पत्नी कुरेशा शेख पर 21 दिसंबर को तड़के शराब के नशे में हमला कर दिया। अधिकारी ने प्राथमिकी को उद्धृत करते हुए बताया, ‘इरफान का आरोप है कि किसी के द्वारा छोड़े गए भूत का साया उसकी पत्नी पर है, जिसकी वजह से वह उसे प्रताड़ित कर रही है।’

पुलिस ने इरफान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, जो कि फरार चल रहा है। कुरेशा अस्पताल में भर्ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband seriously injures wife over 'black magic'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे