नोएडा में पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
By भाषा | Updated: November 8, 2021 14:55 IST2021-11-08T14:55:42+5:302021-11-08T14:55:42+5:30

नोएडा में पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
नोएडा, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी।
थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि ग्राम सूत्याना के एक मकान में किराने पर रहने वाली लक्ष्मी का कल रात किसी बात को लेकर अपने पति कुंदन कुमार से झगड़ा हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कुंदन ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उनका चार साल पहले विवाह हुआ था।
उन्होंने बताया कि मृतका की बहन चंदा कुमारी की शिकायत पर थाना ईकोटेक -तीन में आरोपी कुंदन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।