पत्नी के ना आने पर पति ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: October 24, 2021 20:54 IST2021-10-24T20:54:01+5:302021-10-24T20:54:01+5:30

Husband commits suicide when wife does not come | पत्नी के ना आने पर पति ने आत्महत्या की

पत्नी के ना आने पर पति ने आत्महत्या की

आगरा, 24 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने विवाद के बाद मायके से करवाचौथ के दिन पत्नी के नहीं आने पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि युवक ने एक दिन पूर्व फांसी लगा ली थी जिसके शव का परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली तो वह वहां गयी लेकिन परिजन अंतिम संस्कार पहले ही कर चुके थे।

उन्होंने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान सोनू के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि सोनू का एक माह पहले उसकी भाभी अंजलि से विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद मायके वाले अंजलि और उसकी छोटी बहन तथा सोनू की पत्नी वंदना को लेकर चले गये ।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद सोनू ने फोन पर वंदना से करवाचौथ के दिन घर आने को कहा था, लेकिन उसने आने से मना कर दिया और इसी बात से क्षुब्ध सोनू ने कमरे में फांसी लगा ली।

इस बीच पुलिस ने बताया कि आगरा में सदर बाजार के सौहल्ला में रेलवे ट्रैक पर रविवार तड़के बोरे में बंद एक युवती का सिर कटा शव मिला है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband commits suicide when wife does not come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे