आजमगढ़ (उप्र), 29 नवंबर आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव में एक दम्पत्ति की धारदार हथियार से हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्या ने सोमवार को बताया कि तीथऊपुर गांव निवासी नगीना (55) चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर मऊ जिले में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश रविवार देर रात उनके घर में घुसे और उनकी एवं उनकी पत्नी नगीना देवी (52 वर्ष) की हत्या करके फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक नगीना तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनकी तीन लड़किया थीं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।