आपसी झगड़े के बाद पति-पत्नी ने लगायी फांसी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 10:39 IST2021-03-30T10:39:17+5:302021-03-30T10:39:17+5:30

Husband and wife hanged after mutual quarrel | आपसी झगड़े के बाद पति-पत्नी ने लगायी फांसी

आपसी झगड़े के बाद पति-पत्नी ने लगायी फांसी

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में होली के दिन आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी ने एक साथ फांसी लगा ली। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि धर्मकुंडा गांव निवासी बाबादीन ने सोमवार को पुलिस को सूचित किया कि उनकी बहन गुड्डी का अपने पति रिंकू से सोमवार को होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली।

एएसपी ने बताया कि गुड्डी की मृत्यु हो गयी है, जबकि उनके पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रिंकू की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband and wife hanged after mutual quarrel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे