हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्‍नी की मौत

By भाषा | Updated: January 11, 2021 20:06 IST2021-01-11T20:06:54+5:302021-01-11T20:06:54+5:30

Husband and wife die due to high-tension wire | हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्‍नी की मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्‍नी की मौत

कौशांबी (उप्र) 11 जनवरी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे पति-पत्‍नी सोमवार को हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से करंट की चपेट में आने से झुलस गये। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी गरीबदास (60) तथा उसकी पत्नी मझिलकी (55) आज सुबह लगभग 11 बजे अपने खेत में मटर तोड़ रहे थे, तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन विद्युत तार टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ा, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सराय अकिल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल से भी स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने बताया की शाम लगभग 5:00 बजे प्रयागराज में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband and wife die due to high-tension wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे