डिजिटल मंच पर रिलीज होगी “हंगामा-2”

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:52 IST2021-05-24T15:52:12+5:302021-05-24T15:52:12+5:30

"Hungama-2" to be released on digital platform | डिजिटल मंच पर रिलीज होगी “हंगामा-2”

डिजिटल मंच पर रिलीज होगी “हंगामा-2”

मुंबई, 24 मई कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघर बंद होने के कारण “हंगामा-2” सीधे डिजिटल मंच पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रियदर्शन की 2003 में आई हिट कॉमेडी “हंगामा” की सीक्वेल यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी।

“हंगामा-2” का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने किया है और इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीजान और प्रणिता सुभाष ने अभिनय किया है।

निर्माता रतन जैन ने कहा कि इस साल “हंगामा-2” एक ‘ओटीटी’ मंच पर रिलीज की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लिवर और टीकू तलसानिया ने भी अभिनय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Hungama-2" to be released on digital platform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे