सीवान, 23 फरवरी बिहार के सीवान जिले के दुरौधा प्रखंण्ड के लोपर गांव में मंगलवार को एक श्राद्धकर्म में खाना खाने के बाद सैकड़ों लोग बीमार हो गए।
सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि विषाक्त भोजन का सेवन करने से बीमार पड़े लोगों में से सात को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
21 फरवरी को दिवंगत हुए लोपर गांव निवासी रामबहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में उक्त गांव के लोगों के लिए उक्त भोज का आयोजन किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।