कोविड -19 के बीच दिवाली से पहले बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:56 IST2021-10-31T22:56:17+5:302021-10-31T22:56:17+5:30

Huge crowd gathered in the markets before Diwali amid Kovid-19 | कोविड -19 के बीच दिवाली से पहले बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

कोविड -19 के बीच दिवाली से पहले बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर दिवाली से पहले सप्ताहांत पर दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ नजर आयी और बाजार एसोसिएशन कोरोना वायरस महामारी के बीच भीड़ का प्रबंधन करने में लगे रहे।

सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, लाल क्वार्टर कृष्णा नगर, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन एवं तिलक नगर जैसे बाजारों में भारी भीड़ रही।

सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बावेजा ने कहा कि यह बिल्कुल अराजक स्थिति थी, क्योंकि जो लोग बाजार पहुंचे थे, उनमें से बहुत कम लोग ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए।

उन्होंने कहा, ‘‘ त्योहारों पर आम तौर पर बहुत भीड़ जुटती है लेकिन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम करना चाहिए था कि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन करें। किसी को भी मास्क लगाये हुए या आपस में दूरी रखते हुए नहीं देखा गया। ’’

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही त्योहारों के मौसम के बाद महामारी की तीसरी संभावित लहर की चेतावनी दे दी है और कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी है। पिछले साल दिवाली के बाद सदर बाजार कोविड हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था और बाजार बंद कर दिया गया था।

बावेजा ने कहा कि इंतजाम के नाम पर पुलिस ने बस बैरीकेड लगा दिये थे जो लोगों को नहीं, सिर्फ वाहन को रोक सकते थे।

चांदनी चौक पर भी ऐसी ही स्थिति थी। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि दिवाली के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गयी लेकिन प्रशासन द्वारा निगरानी बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि कोविड दिशानिर्देशों का बड़ा उल्लंघन हो रहा है।

हालांकि, लाजपत नगर और करोल बाग बाजारों में लोग काफी हद तक कोविड नियमों का पालन करते नजर आये। ट्रेडर्स एसोसिएशन लाजपत नगर के महासचिव अश्वनी मारवाह ने कहा कि कारोबार के लिए अच्छे संकेत हैं कि इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की अच्छी संख्या नजर आ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge crowd gathered in the markets before Diwali amid Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे