ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ ने “वार” फिल्म के दो साल पूरे होने पर यादें ताजा की

By भाषा | Updated: October 2, 2021 16:12 IST2021-10-02T16:12:07+5:302021-10-02T16:12:07+5:30

Hrithik Roshan, Tiger Shroff reminisce on the completion of two years of 'War' | ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ ने “वार” फिल्म के दो साल पूरे होने पर यादें ताजा की

ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ ने “वार” फिल्म के दो साल पूरे होने पर यादें ताजा की

मुंबई, दो अक्टूबर अभिनेता ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री वाणी कपूर ने शनिवार को अपनी एक्शन फिल्म “वार” की दूसरी सालगिरह मनाई।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म “वार” में खालिद (श्रॉफ) नामक एक भारतीय सैनिक की कहानी दिखाई गई थी जिसे नियंत्रण से बाहर हो चुके एक वरिष्ठ एजेंट कबीर (रोशन) को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

यह फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी जिसने विश्वभर में 475 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। फिल्म के मुख्य अदाकारों रोशन, श्रॉफ और कपूर ने शूटिंग के दिनों को याद किया।

रोशन ने ट्वीट किया, “सेट की हर चीज की याद आ रही है- साथ में काम करना, सहयोग करना। वार के दो साल।”

श्रॉफ ने कहा कि वार में काम करना बेहतरीन अनुभव था क्योंकि उन्हें रोशन के साथ काम करने का मौका मिला।

कपूर ने ट्वीट किया, “दो साल, दो टीमें। एक अविश्वसनीय वार फिल्म।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hrithik Roshan, Tiger Shroff reminisce on the completion of two years of 'War'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे