HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट टला, कल आने की सम्भावना है, hpbose.org, hpresults.nic.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Updated: May 2, 2018 17:04 IST2018-05-02T16:58:54+5:302018-05-02T17:04:26+5:30

HPBOSE Himachal Pradesh (HP) Board 10th Results 2018: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने की खब्बर थी, पर अब कल आने की सम्भावना है। रिजल्ट (HPBOSE 10th Results 2018 / HP Board ) जारी होने को लेकर छात्र काफी परेशान है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट hpbose.org, hpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

HPBOSE 10th Results 2018: Check hpbose.org & hpresults.nic.in for HP Board Class 10th Result 2018, Himachal Pradesh Board Result 2018 date and time | HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट टला, कल आने की सम्भावना है, hpbose.org, hpresults.nic.in पर करें चेक

HPBOSE Results 2018 | Himachal Pradesh Board 10th Results 2018

धर्मशाला, 2 मई: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने की खब्बर थी, पर अब कल आने की सम्भावना है। रिजल्ट जारी होने को लेकर छात्र काफी परेशान है। क्योंकि एक तरह हिमचाल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2018 / HP 10th Result 2018) को लेकर अभी कोई भी अपडेट नहीं किया गया है। वहीं ताजा खबरों की मानें तो 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने की खब्बर थी, पर अब कल आने की सम्भावना है। ऐसे में छात्रों की निगाहें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (HP Board 10th Result 2018 /Himachal Matric Result 2018) पर टिकी हुई है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट hpbose.org, hpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने कक्षा 12वीं/इंटरमीडिए के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट (Himachal Class 10th Result 2018) की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुकी है और बोर्ड कभी भी रिजल्ट (HP Board 10th Result 2018) की घोषणा कर सकती है। एचपीबीओएसई (HPBOSE.org) आमतौर पर मार्च के महीने में स्टेट ओपन स्कूल (SOS) मैट्रिक परीक्षा आयोजित करता है। एसओएस मैट्रिक परीक्षा 7 मार्च, 2018 से शुरू हुई और 20, मार्च 2018 को समाप्त हो गई। साल 2017 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (HP Board 10th/Matric Result 2017) 9 मई को जारी किया गया था।

कड़ी निगरानी में आयोजित हुए थे एचपी बोर्ड 10वीं/मैट्रिक (Himachal Board 10th Result 2018)) की परीक्षाएं 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने पूरे राज्य में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए कुल 1650 परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए थे।  ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपराधी और वयस्कों द्वारा समान रूप से कोई अनुचित साधन नहीं बनाया गया हो। 

छात्र ऐसे  चेक करें रिजल्ट 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड  10वीं मैट्रिक का रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2018) के छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org, hpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भर रिजल्ट (HP Board Result 2018 / HPBOSE Results 2018) देख सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके परपहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे। बोर्ड प्रत्येक साल 5 लाख से अधिक छात्रों के लिए 1650 एग्जामिनेशन सेंटर मुहैया कराता है। इसके वर्तमान सचिव अश्विन राज शाह हैं।  

English summary :
HPBOSE Results 2018: Himachal Pradesh Board of school education was likely to announce the HP Board Class 10th Results 2018 / HP 10th Results 2018 but it has been postponed and likely to be announced tomorrow on 3rd May 2018. Lakhs of candidates appeared for the HP class 10th examination and now eagerly waiting for their Himachal Board Class 10th Result 2018 / HP Board Matrix exam results 2018.
It seems like students need to wait for one more day as the HPBOSE class 10th Result 2018 / Himachal Pradesh Board 10th Result has been postponed and likely to be announced tomorrow by HP board. Candidates can check their HP Board Results 2018 on board official websites hpbose.org and hpresults.nic.in.

Students can choose their streams as per their inclincation. After the Himachal Pradesh Class 10 Board results 2018 / HPBOSE Class 10th Results 2018 are declared, students can choose their choice of stream based on their inclination and also their marks in the exam.


Web Title: HPBOSE 10th Results 2018: Check hpbose.org & hpresults.nic.in for HP Board Class 10th Result 2018, Himachal Pradesh Board Result 2018 date and time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे