Howdy Modi एक्सक्लूसिव: डोनाल्ड ट्रम्प को 26 जनवरी पर भारत आने का न्यौता!
By संतोष ठाकुर | Updated: September 23, 2019 07:44 IST2019-09-23T07:44:16+5:302019-09-23T07:44:16+5:30

Howdy Modi एक्सक्लूसिव: डोनाल्ड ट्रम्प को 26 जनवरी पर भारत आने का न्यौता!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत ने अगले वर्ष गणतंत्र दिवस पर भारत आने का आमंत्रण दिया है. यह प्रयास किया जा रहा है कि वह 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में शामिल हों. पूर्व में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणंतत्र दिवस पर भारत आ चुके हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत आने का न्यौता दिया है. वह कब आएंगे फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है, ऐसे में यह कहना कि वह इस वर्ष आएंगे या अगले वर्ष आएंगे इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सूत्रों के मुताबिक, हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत के लिए ह्यूस्टन अमेरिका गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां ट्रम्प से मुलाकात में उन्हें भारत आने का न्यौता दिया.
बताया जाता है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से उन्हें 26 जनवरी की परेड के मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया. हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. ट्रम्प ने विशेष सौजन्य का परिचय देते हुए ह्यूस्टन में मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय कर दुनिया को हैरान कर दिया था.
कहा जा रहा है कि भारतीय समुदाय के बीच अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल हुए. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में होगा फायदा उम्मीद की जा रही है कि आने वाले चुनाव में अमेरिका में कम से कम 200 से 300 उम्मीदवार अलग दलों से विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में वहां के सभी राजनीतिक दलों का प्रयास है कि वह अमेरिका की सबसे प्रभावी प्रवासी भारतीय आबादी को अपने साथ लाने का प्रयास करें.
ट्रम्प का हाउडी मोदी में आने को भी इसी प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है. अमेरिका में अगले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और यह माना जा रहा है कि अगर ट्रम्प 26 जनवरी पर भारत आते हैं तो उनके दल को इसका राष्ट्रपति चुनाव में लाभ हो सकता है.