दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज, बिना वोटर कार्ड के ऐसे करें मतदान
By स्वाति सिंह | Updated: February 8, 2020 08:55 IST2020-02-08T08:55:05+5:302020-02-08T08:55:05+5:30
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुरक्षाबल 70 विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर रख रहे हैं।

दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए कई सारे इंतजाम किए हैं। लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो चिंता की बात नहीं है, क्योंकि आप बिना वोटर कार्ड के बिना भी मतदान कर सकते हैं। मालूम हो कि शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिस वोटर का नाम वोटर लिस्ट में होगा। वह वोट डाल सकेगा।
ऐसे में अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी वह वोट डालने के अपने अधिकार से वंचित नहीं रह सकते। लेकिन इसके लिए आपको 11 तरह के दस्तावेजों में से कोई एक अपने साथ ले जाना होगा। जिससे वोटर को सुनिश्चित किया जा सके। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र-राज्य या अन्य सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो वाले पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो वाली पासबुक, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अधीन भारत के महापंजीयक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, एमपी-एमएलए और एमएलसी को जारी शासकीय पहचान पत्र और आधार कार्ड। इनमें से किसी एक दस्तावेज होने से भी आप वोट डाल सकेंगे।
इतना ही नहीं चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए कई सारे इंतजाम किए हैं। इन सभी इंतजामों में सबसे खास ये है कि दिल्ली में रहने वाले 80 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर नहीं जाना होगा। ऐसे वोटर्स की सुविधा लिए चुनाव आयोग ने इस बार पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कराने का फैसला किया है। साथ ही इस बार मतदाताओं को घर बैठे ही पता चल जाएगा कि उनके नजदीकी मतदान केंद्र पर कितनी लंबी लाइन है और अब तक कितने लोगों ने मतदान किया।
दिल्ली चुनाव आयोग ने 80 साल के बुजुर्गों और दिव्यांगों के नाम वोटर लिस्ट में गंभीरता के साथ हाईलाइट और वेरिफाई किया गया था। इसके बाद इन वोटर्स के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया गया। इसे 'बूथ ऐप' का नाम दिया गया है। इस ऐप से कोई भी मतदाता घर बैठे यह पता कर सकता है कि नजदीकी मतदान केंद्र पर कितनी लंबी लाइन है और कितने लोगों ने अबतक मतदान किया है।
दरअसल, किसी भी वोटिंग बूथ पर अगर कोई मतदान करने जाता है, तो हेल्प डेस्क के पास ही उसका फोटो पहचान पत्र स्कैन कर लिया जाएगा। जिसके चलते इस ऐप जरिए यह पता चलेगा कि कोई व्यक्ति वोट डालने गया है। फिर मतदान करने के बाद उसके फोटो पहचानपत्र को स्कैन किया जाएगा, जिससे ऐप पर पता चलेगा कि उस व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। इसके साथ ही वोटिंग बूथ पर कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं और कितनों ने मतदान किया है। इस बात का पता लाइव पता चलेगा ऐप पर।