कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी, ‘कृषि विरोधी’ कानून कब खत्म किए जाएंगे: राहुल

By भाषा | Updated: December 18, 2020 14:36 IST2020-12-18T14:36:53+5:302020-12-18T14:36:53+5:30

How many food providers will have to sacrifice, when will the 'anti-agriculture' laws be abolished: Rahul | कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी, ‘कृषि विरोधी’ कानून कब खत्म किए जाएंगे: राहुल

कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी, ‘कृषि विरोधी’ कानून कब खत्म किए जाएंगे: राहुल

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान 22 किसानों की मौत के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि आखिर कितने अन्नादाताओं को कुर्बानी देनी होगी और ये ‘कृषि विरोधी’ कानून कब खत्म किए जाएंगे।

उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘और कितने अन्नदाताओं को क़ुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी क़ानून कब ख़त्म किए जाएंगे?’’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसमें कहा गया है कि दिल्ली के निकट किसानों का आंदोलन आरंभ होने के बाद अब तक 22 किसानों की मौत हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के निकट बड़ी संख्या में किसान पिछले कई दिनों प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। किसान संगठनों की मांग है कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: How many food providers will have to sacrifice, when will the 'anti-agriculture' laws be abolished: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे