जनरल रावत के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में अस्पताल कर्मी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:13 IST2021-12-12T21:13:30+5:302021-12-12T21:13:30+5:30

जनरल रावत के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में अस्पताल कर्मी गिरफ्तार
बेंगलुरु, 12 दिसंबर दिवंगत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से मैसुरु का रहने वाला है और अस्पताल में लैब तकनीशियन का काम करता है।
यह गिरफ्तारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य के गृहमंत्री अरगा जनेंद्र की चेतावनी की पृष्ठभूमि हुई है जो उन्होंने तमिलनाडु में कन्नूर के पास आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की हुई मौत का जश्न मनाने वालों को दी थी।
गृहमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से कहा कि जो इस तरह की टिप्पणी पोस्ट कर रहे हैं उनकी पहचान कर दंडित किया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।