होली के लिए कोई स्पेशल ट्रेनें नहीं, जानें क्या है कारण

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 23, 2021 21:07 IST2021-03-23T21:06:03+5:302021-03-23T21:07:02+5:30

लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को फिर पिछले साल जैसे हालात का एहसास होने लगा. इस बीच त्योहार भी नजदीक होने के चलते इन्होंने फिलहाल घर लौटने का फैसला कर लिया है.

Holi No special trains know reason nagpur indian railway piyush goyal | होली के लिए कोई स्पेशल ट्रेनें नहीं, जानें क्या है कारण

इस पर्व विशेष के पूर्व ऐसी कोई ट्रेनें चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

Highlightsसूबे में सियासी हालात के अलावा शहर का मौसम भी बिगड़ गया है.कोरोना का असर बढ़ता ही दिखाई दे रहा है. विलंब से चल रहे एनएचएआई के कई प्रोजेक्ट में और देरी हो सकती है.

नागपुर: हर साल होली के त्योहार से पूर्व रेलवे विभिन्न दिशाओं के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाता आया है लेकिन इस साल इस पर्व विशेष के पूर्व ऐसी कोई ट्रेनें चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

सूबे में सियासी हालात के अलावा शहर का मौसम भी बिगड़ गया है. कोरोना का असर बढ़ता ही दिखाई दे रहा है. हाल ही में लगे लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को फिर पिछले साल जैसे हालात का एहसास होने लगा. इस बीच त्योहार भी नजदीक होने के चलते इन्होंने फिलहाल घर लौटने का फैसला कर लिया है.

एनएचएआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों में जुटे मजदूर मंगलवार की शाम से भी अपने अपने घरों के लिए लौटने की तैयारी में थे. हालांकि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की बसें बंद होने के चलते यह ट्रेनों के ही भरोसे हैं. इस कारण पहले से विलंब से चल रहे एनएचएआई के कई प्रोजेक्ट में और देरी हो सकती है.

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. इनमें 08237 कोरबा- अमृतसर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 31 मार्च के बजाय 25 जून, 2021 तक चलेगी.

08238 अमृतसर- बिलासपुर 2 अप्रैल से बढ़कर 27 जून तक, 02251 यशवंतपुर-कोरबा 26 मार्च के बजाय 25 जून तक और 02252 कोरबा-यशवंतपुर 28 मार्च के बजाय 27 जून तक चलेगी. इन सभी गाडि़यो में कोविड -19 संबंधी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

Web Title: Holi No special trains know reason nagpur indian railway piyush goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे