हिज्बुल मुजाहिद्दीन नार्को-आतंकवाद मामलाः एनआईए ने दो लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:29 IST2021-12-29T19:29:06+5:302021-12-29T19:29:06+5:30

Hizbul Mujahideen narco-terrorism case: NIA files chargesheet against two people | हिज्बुल मुजाहिद्दीन नार्को-आतंकवाद मामलाः एनआईए ने दो लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया

हिज्बुल मुजाहिद्दीन नार्को-आतंकवाद मामलाः एनआईए ने दो लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया

चंडीगढ़, 29 दिसंबर एनआईए ने मादक पदार्थों के दो तस्करों के खिलाफ मोहाली की विशेष अदालत में बुधवार को तीसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि मामला हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में उनकी कथित संलिप्तता से जुड़ा हुआ है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक अधिकारी ने बताया कि अमृतसर के गुरजंत सिंह और पाकिस्तान के नासिर के खिलाफ भादंसं, मादक पदार्थों से जुड़े एनडीपीएस कानून और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अमृतसर में पिछले वर्ष अप्रैल में अल्लाह अहमद शेरगोजरी की गिरफ्तारी,एक ट्रक की जब्ती और अहमद के पास से 29 लाख रुपये की बरामदगी के बाद मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि वह कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तत्कालीन कमांडर रियाज अहमद नाइकू का निकट सहयोगी था।

एनआईए ने पिछले वर्ष मई में जांच का जिम्मा संभाला।

इस मामले में एनआईए पहले 12 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hizbul Mujahideen narco-terrorism case: NIA files chargesheet against two people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे