बिहाशरीफ, 21 दिसंबर बिहार के नालंदा जिले में सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के निकट मंगलवार को एक हाइवा (एक प्रकार का ट्रक) ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक शिबली नोमानी ने बताया कि हाइवा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों में मिट्ठू पासवान, गुननि खातून और स्नेहलता शामिल हैं जबकि एक अन्य की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।