JNU हिंसा: हिन्दू रक्षा दल का दावा, हमने करवाई कैंपस में हिंसा, देश विरोधी गतिविधियां हुई तो आगे भी करेंगे ऐसा
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 7, 2020 00:54 IST2020-01-07T00:54:45+5:302020-01-07T00:54:45+5:30
रविवार (5 जनवरी 2020) शाम को जेएनयू परिसर में नकाब लगाए लोगों ने हमला किया। हमले में जेएनयू के कई छात्र और शिक्षक घायल हुए। जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है।

JNU हिंसा: हिन्दू रक्षा दल का दावा, हमने करवाई कैंपस में हिंसा, देश विरोधी गतिविधियां हुई तो आगे भी करेंगे ऐसा
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़ की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है। हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि छात्रों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे। पिंकी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ले रहे हैं।
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी वायरल वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर आगे भी किसी ने देश विरोधी गतिविधियां करने की कोशिश की तो हम आगे भी यूनिवर्सिटियों में ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे।
जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है। हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि अगर आगे भी किसी ने देश विरोधी गतिविधियां करने की कोशिश की तो हम आगे भी यूनिवर्सिटियों में ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे। देखिए विडियो https://t.co/iLMOYRSN1V#JNUTerrorAttackpic.twitter.com/R9y88OcUDA
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 6, 2020
पिंकी चौधरी कहते हुए दिख रहे हैं, 'देश विरोधी गतिविधियां, अगर हमारे यहां कोई करेगा, तो उसे इसी तरह का जवाब दिया जाएगा जैसे हमने कल शाम को दिया। और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमारे धर्म के खिलाफ, इतना गलत बोलना किस तरह का इन लोगों का व्यवहार है। कई वर्षों से जेएनयू कम्यूनिस्टों का अड्डा बना हुआ है और ऐसे अड्डे हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हम लोग अपने धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।'
Watch this video.
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) January 6, 2020
This guy associated with Hindu Raksha Dal has taken responsibility of JNU attack and said that his organisation will keep doing such attacks in future too if people will speak against Hindu religion.
#JNUTerrorAttack#ABVP_TERRORISTS#JNUattackpic.twitter.com/zWLYrs4Aad
Hindu Raksha Dal takes responsibility of #JNU attack and says will keep doing such attacks in the future. #JNUViolencepic.twitter.com/lJgE3S2FHa
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) January 6, 2020
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़ बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार (5 जनवरी 2020) शाम को जेएनयू परिसर में नकाब लगाए लोगों ने हमला किया। हमले में जेएनयू के कई छात्र और शिक्षक घायल हुए। जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि नकाबपोश हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।