हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वीरभद्र की सेहत के बारे में अफवाह उड़ाने वालों को आगाह किया
By भाषा | Updated: June 12, 2021 16:13 IST2021-06-12T16:13:37+5:302021-06-12T16:13:37+5:30

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वीरभद्र की सेहत के बारे में अफवाह उड़ाने वालों को आगाह किया
शिमला,12 जून हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने पर लोगों को आगाह किया।
दरअसल, पूर्व मंत्री और सोलन से भाजपा नेता मोहिंदर नाथ सोफत और कुछ अन्य लोगों ने फेसबुक पर वीरभद्र के निधन के बारे में पोस्ट किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी हालत स्थिर है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह स्वस्थ्य हैं और चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। इसके बाद सोफत ने अपना पोस्ट हटा लिया और खेद प्रकट किया।
राज्य की पुलिस ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने एक बयान में कहा,‘‘ इस प्रकार के कृत्य आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम का घोर उल्लंघन हैं, इसलिए राज्य पुलिस ऐसे तत्वों को इसे तत्काल रोकने की सलाह देती है।’’ सिंह दो माह में दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।