हिमाचल प्रदेश : संक्रम्रण के मामले बढ़ने के बाद कांगड़ा जिले में नयी पाबंदियां

By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:13 IST2021-03-26T17:13:59+5:302021-03-26T17:13:59+5:30

Himachal Pradesh: New restrictions in Kangra district after infection cases increase | हिमाचल प्रदेश : संक्रम्रण के मामले बढ़ने के बाद कांगड़ा जिले में नयी पाबंदियां

हिमाचल प्रदेश : संक्रम्रण के मामले बढ़ने के बाद कांगड़ा जिले में नयी पाबंदियां

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 26 मार्च कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कांगड़ा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी प्रकार की सभाओं एवं जमावड़ों पर पाबंदी लगा दी और जिले में बाहर से आने वाले कामगारों को सात दिन के पृथक-वास में रखने को कहा है।

कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति द्वारा जारी आदेश के अनुसार, होली के त्योहार पर भी जमावड़े पर पाबंदी है।

उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 की धारा 34 के तहत पाबंदियां लगायी हैं।

आदेश के अनुसार, विवाह, अंतिम संस्कार और धर्मशाला तथा पालमपुर नगर निकाय क्षेत्रों में जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां चुनावी प्रक्रिया को छोड़कर अन्य सभी जमावड़ों/कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है। जिन आयोजनों को अनुमति दी गई है उनके साथ भी कड़ी शर्तें लगायी गयी हैं। विवाह समारोह के लिए हॉल के इस्तेमाल को लेकर पहले से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनुमति लेनी होगी।

धर्मशाला और पालमपुर नगर निकाय चुनावों में घर-घर जाकर प्रचार करने वाले सभी प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh: New restrictions in Kangra district after infection cases increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे