हिमाचल प्रदेश : किन्नौर जिले में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या हुई 13, बचाव अभियान में जुटे आईटीबीपी के जवान

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 12, 2021 09:26 IST2021-08-12T09:20:30+5:302021-08-12T09:26:09+5:30

हिमातल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्ख्लन में मरने वालों का आकड़ा 13 हो गया है । इस भीषम तबाही में कई लोग घायल भी हुए हैं । फिलहाल टीमें राहत कार्य में जुटी है ।

himachal pradesh kinnaur landslide death toll 13 rescue operations update itbp | हिमाचल प्रदेश : किन्नौर जिले में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या हुई 13, बचाव अभियान में जुटे आईटीबीपी के जवान

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन

Highlightsहिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मरने वालों की संख्या हुई 13 आईटीबीपी के जवानों ने मलबे के अंदर से निकली लाश पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही

शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन के कारण  मरने वालों की  संख्या 13 तक पहुंच गई है ।  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)  के जवान मलबे से शवों को निकाल रहे हैं और बचाव अभियान में लगे हुए हैं । 

13 लोगों के मौत की हुई पुष्टि 

राज्य सरकार के अनुसार, अबतक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है । इस हादसे में एक बस, एक बोलेरो औऱ उसके यात्री मलबे के नीचे नहीं मिले हैं और उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है । 
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन्नौर भूस्खलन में हुए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायल हुए लोगों को 50000 रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरफ) की टीम गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में किन्नौर भूस्खलन स्थल पर खोज अभियान में लगी हुई है । आईटीबीपी के अनुसार एक और शव मिलने के बाद किन्नौर भूस्खलन स्थल से बरामद शवों की संख्या 13 हो गई है । गुरुवार सुबह आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'हमने बस के अवशेषों का पता लगा लिया है और एक शव बरामद किया गया है ।'

बुधवार को हुई ती घटना 

आपको बता दें कि बुधवार को हुए इस भीषण हादसे के बाद तबाही मच गई ।भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने किन्नौर में भूस्खलन के बाद एक बस के मलबे से एक और शव बरामद किया था । इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 11 हो गई थी । सरकार ने बुधवार देर रात कहा था कि कुल 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और 10 की मौत हो गई है । एक बस , एक बोलेरो और उसके यात्री के नीचे नहीं पाए गए और उसका भी पता नहीं चल सका है । जवान बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भूस्खलन में हुई मौतों पर शोक जताया । उन्होंने कहा यह सुनकर दुख हुआ कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत हो गई और अन्य खतरे में हैं । मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है । राहत और बचाव कार्य में पूर्ण सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं
 

Web Title: himachal pradesh kinnaur landslide death toll 13 rescue operations update itbp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे