हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की

By भाषा | Updated: November 5, 2021 01:00 IST2021-11-05T01:00:41+5:302021-11-05T01:00:41+5:30

Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir and Nagaland cut VAT on petrol and diesel | हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की

शिमला/श्रीनगर/कोहिमा, चार नवंबर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती किये जाने के बाद बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने भी मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4.60 रुपये प्रति लीटर वैट घटाने की घोषणा की।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में अब पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर तक, जबकि डीजल 17 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा।

वहीं, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल दोनों पर सात-सात रूपये प्रति लीटर की कटौती की है। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

नगालैंड सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की। मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने कहा कि इस कटौती के साथ ही राज्य में पेट्रोल 12 रुपये, जबकि डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir and Nagaland cut VAT on petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे