हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा- केंद्र से मदद मांगने से पहले क्षति का आकलन किया जाएगा

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:05 IST2021-07-27T20:05:29+5:302021-07-27T20:05:29+5:30

Himachal Pradesh Governor said – assessment of the damage will be done before seeking help from the Center | हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा- केंद्र से मदद मांगने से पहले क्षति का आकलन किया जाएगा

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा- केंद्र से मदद मांगने से पहले क्षति का आकलन किया जाएगा

पणजी, 27 जुलाई हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार हाल में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के आकलन के बाद ही केंद्र सरकार से मदद मांगने पर फैसला करेगी।

उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार पहले यह देखेगी कि क्या वह अपने कोष से स्थिति से निपट सकती है। अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं। उन्होंने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मैं (हिमाचल प्रदेश के) मुख्यमंत्री के साथ संपर्क में हूं। हमलोग क्षति का आकलन कर रहे हैं। इसके बाद ही मैं आपको बता सकता हूं कि हमलोग केंद्र से मदद मांगेगे या नहीं।’’

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘अपनी सरकार में पूरा भरोसा है और वह अच्छा काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh Governor said – assessment of the damage will be done before seeking help from the Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे