हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘‘सामान्य वर्ग’ के लिए आयोग अधिसूचित किया
By भाषा | Updated: December 10, 2021 18:54 IST2021-12-10T18:54:56+5:302021-12-10T18:54:56+5:30

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘‘सामान्य वर्ग’ के लिए आयोग अधिसूचित किया
धर्मशाला, 10 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर राज्य में भी ‘‘सामान्य वर्ग’’ के लिए शुक्रवार को आयोग की घोषणा की।
धर्मशाला में आयोजित राज्य विधानभा के सत्र में ठाकुर द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के कुछ मिनटों के बाद ही फैसले को औपचारिक रूप से अधिसूचित कर दिया गया।
एक पन्ने की अधिसूचना में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को ‘सामान्य वर्ग आयोग’’ का गठन कर प्रसन्नता हो रही है। इस आयोग के संविधान और कार्यक्षेत्र की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी।’’
ठाकुर ने कहा कि आयोग के गठन का फैसला सामान्य वर्ग की शिकायतों के निस्तारण के लिए एक निकाय का गठन करने की लंबे समय से लंबित मांग पर विचार करने के बाद किया गया।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में- शीतकालीन सत्र धर्मशाला में चल रहा- बताया कि इसी तरह का आयोग बिहार और मध्यप्रदेश में गठित किया गया था। उन्होंने बताया कि हालांकि, बिहार में आयोग को भंग कर दिया गया, लेकिन मध्य प्रदेश में यह अब भी कार्यरत है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बड़ी संख्या में मौजूद इन प्रतिनिधियों ने विधनसभा के बाहर आयोग की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।