हिमाचल प्रदेश के शिमला में 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, जान-माल को नुकसान नहीं

By भाषा | Updated: January 6, 2020 09:26 IST2020-01-06T09:26:29+5:302020-01-06T09:26:29+5:30

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विभाग ने बताया कि भूकम्प का केंद्र शिमला जिले के उत्तर-पूर्व में 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके सुबह करीब पांच बजकर 18 मिनट पर महसूस किए गए।

Himachal Pradesh: Earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale hit Shimla | हिमाचल प्रदेश के शिमला में 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, जान-माल को नुकसान नहीं

हिमाचल प्रदेश के शिमला में 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, जान-माल को नुकसान नहीं

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार सुबह 3.6 की तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विभाग ने बताया कि भूकम्प का केंद्र शिमला जिले के उत्तर-पूर्व में 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके सुबह करीब पांच बजकर 18 मिनट पर महसूस किए गए।

इससे पहले 3 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 10.46 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र लाहौल और स्पीति के उत्तर-पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई में था। आसपास के क्षेत्रों में हल्के झटके भी महसूस किए गए। गुरुवार की शाम को भी 7.38 बजे लाहौल-स्पीति में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Web Title: Himachal Pradesh: Earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale hit Shimla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे