हिमाचल प्रदेश : किसानों के समर्थन में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: January 15, 2021 20:03 IST2021-01-15T20:03:54+5:302021-01-15T20:03:54+5:30

Himachal Pradesh: Congress's performance in front of Raj Bhavan in support of farmers | हिमाचल प्रदेश : किसानों के समर्थन में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश : किसानों के समर्थन में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

शिमला, 15 जनवरी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शुक्रवार को राजभवन के सामने प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के निर्देश पर राज्य कांग्रेस ने आज किसान अधिकार दिवस मनाया।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ ने कहा कि देश के ‘अन्नदाता’ पिछले 51 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं और नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि केन्द्र ने गलत तरीके अपनाने सहित किसानों के आदोलन को कुचलने का हर संभव प्रयास किया है और बेनतीजा बातचीत करके सिर्फ समय बर्बाद कर रही है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान 60 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है लेकिन केन्द्र सरकार उनके प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है।

राठौड़ ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 2023 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन इन दमनकारी नीतियों के जरिए वह उन्हें सड़क पर ले आयी है।

उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य से इन कानूनों को लेकर आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh: Congress's performance in front of Raj Bhavan in support of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे