हिमाचल प्रदेश: सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने किया विधानसभा से बहिर्गमन
By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:22 IST2021-12-13T18:22:49+5:302021-12-13T18:22:49+5:30

हिमाचल प्रदेश: सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने किया विधानसभा से बहिर्गमन
धर्मशाला, 13 दिसंबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान जब विधानसभा अध्यक्ष ने गुपचुप तरीके से नौकरियां देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायकों के स्थगन प्रस्ताव के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, तो पार्टी के विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए।
कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए और विरोध स्वरूप कई मिनट तक फर्श पर बैठने के बाद बाहर चले गए।
कांग्रेस विधायक पिछले दरवाजे से नौकरियां देने, सरकारी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग और अनुकंपा के आधार पर रोजगार के मुद्दों पर चर्चा चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया क्योंकि प्रस्ताव के तहत केवल एक मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है और पार्टी एक समय में तीन मुद्दों पर चर्चा करना चाहती थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।