हिमाचल प्रदेश कोविड प्रबंधन के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार: जयराम ठाकुर

By भाषा | Updated: July 31, 2021 18:46 IST2021-07-31T18:46:04+5:302021-07-31T18:46:04+5:30

Himachal Pradesh among the best states in terms of covid management: Jai Ram Thakur | हिमाचल प्रदेश कोविड प्रबंधन के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश कोविड प्रबंधन के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार: जयराम ठाकुर

धर्मशाला, 31 जुलाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश कोविड प्रबंधन के मामले में सबसे अच्छे राज्यों में शुमार है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज्यों ने भी सराहना की है।

कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर 43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की 50 साल तक हिमाचल प्रदेश के साथ ही केंद्र में भी सरकार रही लेकिन जब महामारी की शुरुआत हुई तो राज्य में केवल 50 वेंटिलेटर ही उपलब्ध थे।

उन्होंने कहा, '' मैंने प्रधानमंत्री के समक्ष ये मुद्दा उठाया और पीएम केयर्स के तहत तत्काल प्रदेश को 500 नए वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए। कोविड प्रबंधन के मामले में हिमाचल सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार है। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की ना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि अन्य राज्यों ने भी सराहना की है।''

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में केवल एक ऑक्सीजन संयंत्र था और अब 10 संयंत्र संचालित हैं और 28 जल्द ही तैयार किये जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद से ही फतेहपुर विधानसभा सीट रिक्त है जहां जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh among the best states in terms of covid management: Jai Ram Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे