गंजम जेल के कैदियों की बनाई गई पहाड़ी झाड़ू जल्द बाजार में बिकेगी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 11:07 IST2021-09-10T11:07:38+5:302021-09-10T11:07:38+5:30

Hill broom made of Ganjam jail inmates will soon be sold in the market | गंजम जेल के कैदियों की बनाई गई पहाड़ी झाड़ू जल्द बाजार में बिकेगी

गंजम जेल के कैदियों की बनाई गई पहाड़ी झाड़ू जल्द बाजार में बिकेगी

बेरहामपुर, 10 सितंबर ओडिशा के गंजम जिले में एक जेल के कैदियों द्वारा बनाई गई पहाड़ी झाड़ू जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने ओडिशा ग्राम विकास एवं विपणन सोसाइटी (ओआरएमएएस) और मिशन शक्ति के सहयोग से छत्रपुर उप-जेल के कैदियों को पहाड़ी झाड़ू बनाने का मंगलवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया।

जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक शिंदे भाऊसाहेब और जिलाधिकारी विजय कुलंगे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य कैदियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

जेल के लगभग 150 कैदियों में से 44 ने प्रशिक्षण लिया और जेल के अंदर पहाड़ी झाड़ू बनाने में रुचि दिखाई।

ओआरएमएएस जिला इकाई के उप प्रमुख कार्यकारी अधिकारी ज्योति प्रकाश मोहंती ने कहा, “हमने उन्हें पहाड़ी झाड़ू, बांस की छड़ी और प्लास्टिक पाइप जैसे सभी कच्चे माल उपलब्ध कराए।”

उन्होंने कहा, “लागत शुल्क के तौर पर, हम प्रत्येक पहाड़ी झाड़ू के लिए सात रुपये दे रहे हैं।”

झाडू जिला प्रशासन द्वारा स्थापित गंजम हाट की सभी खुदरा दुकानों और बरहामपुर में थोक विक्रेताओं के लिए उपलब्ध होंगी, जबकि गंजम गृहिणी प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड उत्पादों का विपणन करेगी।

इसके अलावा, बंदियों को आलू, शकरकंद और केले के चिप्स जैसे सूखे खाद्य पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hill broom made of Ganjam jail inmates will soon be sold in the market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे