हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगाई नौकरियों में रिश्वत में बढ़ रही: दीपेंद्र हुड्डा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 00:31 IST2021-12-20T00:31:27+5:302021-12-20T00:31:27+5:30

Highest inflation in Haryana rising in bribery in jobs: Deepender Hooda | हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगाई नौकरियों में रिश्वत में बढ़ रही: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगाई नौकरियों में रिश्वत में बढ़ रही: दीपेंद्र हुड्डा

सोनीपत, 19 दिसंबर हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा आक्रोश सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ईंधन, प्याज, टमाटर के दामों में वृद्धि के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगाई नौकरियों में रिश्वत में बढ़ रही है।

युवा कांग्रेस ने हरियाणा भर्ती घोटाले की जांच न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की और हरियाणा सरकार को ऐसा करने के लिए 15 दिन का समय दिया।

युवा आक्रोश सम्मेलन में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, प्याज, टमाटर के दाम आज आसमान छू रहे हैं, लेकिन हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगाई नौकरियों में रिश्वत में है। हरियाणा में हर नौकरी में रिश्वत का भंडाफोड़ हुआ है। 30 से ज्यादा भर्तियों के पेपर लीक हुए। इससे ध्यान भटकाने के लिये सरकार ने बहुत सारे सरकारी विभागों में छंटनी करनी शुरू कर दी है।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी एक आंकड़ा नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी का सच है और मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला हरियाणा के भर्ती घोटाले के आगे फीका पड़ गया।

उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केवल युवाओं का भविष्य ही बर्बाद नहीं किया बल्कि हर गरीब परिवार के घर का बजट बिगाड़ने का भी काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Highest inflation in Haryana rising in bribery in jobs: Deepender Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे