मप्र के इन्दौर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तकके सर्वाधिक 612 मामले

By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:04 IST2021-03-26T15:04:12+5:302021-03-26T15:04:12+5:30

Highest 612 cases of corona virus infection in Indore, MP | मप्र के इन्दौर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तकके सर्वाधिक 612 मामले

मप्र के इन्दौर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तकके सर्वाधिक 612 मामले

इन्दौर, 26 मार्च मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित इन्दौर जिले में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक के सर्वाधिक 612 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले एक दिसंबर को इन्दौर में संक्रमण के सबसे अधिक 595 मामले सामने आए थे। अब बृहस्पतिवार को 612 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

इन्दौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति ने रात को जारी कर्फ्यू की अवधि एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है। शहर में कर्फ्यू अब 10 बजे के बजाए 9 बजे शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रशासन ने शहर के सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है। सोमवार को होली मनाने के लिये किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को भोपाल में संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए। संक्रमण में इस वृद्धि के मद्देनजर भोपाल जिला आपदा प्रबंधन समिति संक्रमण की रोकथाम के उपायों की समीक्षा करेगी तथा प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए ताजा दिशा-निर्देश शुक्रवार शाम तक जारी किये जायेगें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Highest 612 cases of corona virus infection in Indore, MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे