उच्च स्तरीय मानव संसाधन,ढांचागत सुविधाएं सरकारी तंत्र में सुधार के लिए जरूरी: पिनराई विजयन

By भाषा | Updated: November 20, 2021 15:45 IST2021-11-20T15:45:42+5:302021-11-20T15:45:42+5:30

High level human resource, infrastructure facilities necessary to improve government system: Pinarayi Vijayan | उच्च स्तरीय मानव संसाधन,ढांचागत सुविधाएं सरकारी तंत्र में सुधार के लिए जरूरी: पिनराई विजयन

उच्च स्तरीय मानव संसाधन,ढांचागत सुविधाएं सरकारी तंत्र में सुधार के लिए जरूरी: पिनराई विजयन

तिरुवनंतपुरम,20 नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिरनाई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य के प्रशासनिक तंत्र में सुधार के लिए उच्च स्तरीय मानव संसाधन और सेवाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए ढांचगत सुविधाएं जरूरी हैं और उनकी सरकार का ध्यान इन्हें सुनिश्चित करने पर केन्द्रित है।

मुख्यमंत्री ने अग्निशमन और बचाव कर्मियों के नए बैच की पासिंग आउट परेड के दौरान कहा कि कुल 49 नए कर्मियों को बल में शामिल किया गया है और वे समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए शैक्षणिक रूप से योग्य और अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन पहल को मजबूत करने के लिए हाल में गठित नागरिक सुरक्षा बल में 1000 से अधिक नागरिक स्वयंसेवी भी ‘फायरफोर्स’ का हिस्सा होंगे।

मुख्यंमत्री ने कहा,‘‘राज्य के प्रशासनिक तंत्र में सुधार के लिए उच्च स्तरीय मानव संसाधन और सेवाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए ढांचगत सुविधाएं जरूरी हैं। मेरी सरकार इन्हें सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High level human resource, infrastructure facilities necessary to improve government system: Pinarayi Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे