उच्च न्यायालय दिल्ली में अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में याचिका पर 29 सितंबर को करेगा सुनवाई

By भाषा | Updated: September 27, 2021 12:59 IST2021-09-27T12:59:26+5:302021-09-27T12:59:26+5:30

High Court to hear on September 29 the petition regarding security in court complexes in Delhi | उच्च न्यायालय दिल्ली में अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में याचिका पर 29 सितंबर को करेगा सुनवाई

उच्च न्यायालय दिल्ली में अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में याचिका पर 29 सितंबर को करेगा सुनवाई

नयी दिल्ली, 27 सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यहां अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में एक याचिका पर वह 29 सितंबर को सुनवाई करेगा।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष अधिवक्ता रिचा सिंह ने इस मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 2019 से लंबित एक याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए आवेदन दिया है और रोहिणी अदालत परिसर में हालात का विशेष तौर पर जिक्र किया।

सिंह ने बताया कि एक जवाबी हलफनामा दायर किया गया है और इसमें जमीनी हालात में खामियों को उजागर किया गया है।

इस पर न्यायमूर्ति पटेल ने कहा, ‘‘आपके आवेदन पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को रोहिणी के अदालत कक्ष में गोलीबारी की घटना में तीन गैंगस्टर मारे गए थे और एक विधि प्रक्षिशु घायल हो गई थीं। रोहिणी अदालत में शुक्रवार को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की, वकील के भेष में आये दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए थे। संदेह है कि दोनों टिल्लू गिरोह के सदस्य थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High Court to hear on September 29 the petition regarding security in court complexes in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे