तरुण तेजपाल मामले में उच्च न्यायालय 27 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

By भाषा | Updated: September 20, 2021 12:16 IST2021-09-20T12:16:25+5:302021-09-20T12:16:25+5:30

High Court to hear in Tarun Tejpal case on October 27 | तरुण तेजपाल मामले में उच्च न्यायालय 27 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

तरुण तेजपाल मामले में उच्च न्यायालय 27 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

पणजी, 20 सितंबर बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने सोमवार को कहा कि वह 2013 के दुष्कर्म मामले में पत्रकार तरुण तेजपाल को बरी किए जाने के खिलाफ गोवा सरकार की अपील पर 27 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति एम एस सोनक और न्यायमूर्ति एम एस जावलकर की पीठ ने गोवा के महाधिवक्ता देवीदास पंगम और तेजपाल का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील द्वारा मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख देने का अनुरोध किए जाने पर सुनवाई 27 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

न्यायमूर्ति सोनक ने कहा कि अदालत इस मामले में डिजिटल सुनवाई की व्यवस्था सुनवाई की अगली तारीख तक कर लेगी।

मामले की सुनवाई डिजिटल माध्यम से होगी क्योंकि गोवा सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दिल्ली से अदालती कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

महाधिवक्ता पंगम ने कहा कि सोमवार को सुनवाई अगली तारीख (मामले में सुनवाई की) तय करने के लिए की गई थी।

इससे पहले, उच्च न्यायालय ने 31 अगस्त को बलात्कार के मामले में तेजपाल को बरी करने के खिलाफ गोवा सरकार की अपील पर सुनवाई 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी क्योंकि मामले में भौतिक मौजूदगी के साथ ही डिजिटल सुनवाई के लिए अनुरोध मुख्य न्यायाधीश के समक्ष लंबित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High Court to hear in Tarun Tejpal case on October 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे