व्हाट्सएप के जरिये चुनाव प्रचार के मामले में उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 19:38 IST2021-03-24T19:38:24+5:302021-03-24T19:38:24+5:30

High court seeks response from Election Commission on election campaigning through WhatsApp | व्हाट्सएप के जरिये चुनाव प्रचार के मामले में उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा

व्हाट्सएप के जरिये चुनाव प्रचार के मामले में उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा

चेन्नई, 24 मार्च मद्रास उच्च न्यायालय ने पुडुचेरी की भाजपा इकाई द्वारा व्हाट्सएप के जरिये प्रचार करने के लिये स्थानीय मतदाताओं के मोबाइल फोन नंबर लेने के आरोपों पर बुधवार को चुनाव आयोग से विस्तारपूर्वक जवाब देने के लिए कहा।

डेमोक्रेटिक यूथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की पुडुचेरी इकाई के अध्यक्ष आनंद ने अपनी जनहित याचिका में आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवारों ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से मोबाइल फोन नंबर हासिल करके अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिये व्हाट्सएप समूह बनाए हैं।

याचिकाकर्ता ने अदालत से इस मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल गठित करने और भाजपा उम्मीदवारों को ऐसा करने से रोकने की अपील की है।

यह मामला बुधवार को जब मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ के समक्ष आया तो पीठ ने कहा कि डीवाईएफआई द्वारा इस संबंध में दाखिल की गई शिकायत जांच के लिये साइबर अपराध प्रकोष्ठ को भेज दी गई है।

चुनाव आयोग को शुक्रवार तक इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिये कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court seeks response from Election Commission on election campaigning through WhatsApp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे