पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने 200 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की

By भाषा | Updated: December 26, 2021 20:14 IST2021-12-26T20:14:04+5:302021-12-26T20:14:04+5:30

Heroin worth Rs 200 crore seized by BSF in Punjab's Ferozepur sector | पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने 200 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने 200 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की

फिरोजपुर (पंजाब), 26 दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार को फिरोजपुर सेक्टर में दो अलग-अलग मामलों में 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह बरामदगी उसी क्षेत्र में 10 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए जाने के एक दिन बाद हुई है। पहले मामले में रविवार को 101 बटालियन से जुड़े जवानों ने सीमा चौकी मियांवली उत्तर के पास 22 पैकेटों में छुपाकर रखी गई 34 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 170 करोड़ रुपये आंकी गई है।

दूसरे मामले में, 116 बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी मोहम्मदी वाला के पास से 30 करोड़ रुपये मूल्य के छह किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट जब्त किए। शनिवार को 136 बटालियन के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे बैरक के पास 10.852 किलोग्राम वजन के हेरोइन के 11 पैकेट बरामद किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heroin worth Rs 200 crore seized by BSF in Punjab's Ferozepur sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे