लोहरदगा में जंगली हाथियों के झुंड ने रातभर तबाही मचाई

By भाषा | Updated: November 14, 2021 00:29 IST2021-11-14T00:29:24+5:302021-11-14T00:29:24+5:30

Herd of wild elephants wreaked havoc overnight in Lohardaga | लोहरदगा में जंगली हाथियों के झुंड ने रातभर तबाही मचाई

लोहरदगा में जंगली हाथियों के झुंड ने रातभर तबाही मचाई

लोहरदगा, 13 नवंबर झारखंड में लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र के तिलसिरी गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचायी।

हाथियों के झुंड ने किसी के खेत को रौंदा, किसी के घर को तोड़ा तो किसी की फसलों को बर्बाद कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड भरनो थाना क्षेत्र के अमलीया जंगल से रात लगभग साढ़े नौ बजे तिलसिरी गांव पहुंचा था। हाथियों का झुंड तिलसिरी गांव में तबाही मचाने के बाद सुबह लगभग पांच बजे वापस अमलीया जंगल की ओर लौट गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों में इतना भय व्याप्त था कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। सुबह गांव में हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की सूचना वन विभाग, प्रखंड मुख्यालय को और थाने को दी गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग ग्रामीणों की क्षति का आकलन करते हुए उन्हें मुआवजा दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Herd of wild elephants wreaked havoc overnight in Lohardaga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे