पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस लड़ाकू विमान

By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:04 IST2021-11-14T22:04:47+5:302021-11-14T22:04:47+5:30

Hercules fighter plane landed on Purvanchal Expressway | पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस लड़ाकू विमान

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा हरक्यूलिस लड़ाकू विमान

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 14 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 16 नवंबर को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किये जाने से दो दिन पूर्व रविवार को इस मार्ग पर सुखोई-मिराज लड़ाकू विमानों का अभ्यास हुआ।

जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर रविवार दोपहर बाद सी 130 जे हरक्यूलिस विमान उतरा। विमान की तेज गर्जना ने आसपास बसे गांव के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को लगभग 30 लड़ाकू विमान भी प्रधानमंत्री के समक्ष अपने करतब को दिखाएंगे।

इन दिनों प्रयोग की वजह से लड़ाकू विमान लोगों के बीच हैरानी का विषय बने हुए हैं। हर दिन लड़ाकू विमान हवाई पट्टी पर उतर रहे हैं। यह प्रयोग 16 नवंबर तक यूं ही चलता रहेगा।

प्रधानमंत्री आगामी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। उस दिन एयर शो भी होना है। उसी का अभ्यास चल रहा है। इसी के तहत वायुसेना के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट प्लेन में शामिल हरक्यूलिस को उतारकर हवाई पट्टी को परखा गया।

सूत्रों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के लोकार्पण के मौके पर मोदी के आने की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण की तैयारी को लेकर 12 नवंबर को सुलतानपुर आकर समीक्षा की थी।

अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्यूलिस विमान से उतरेंगे। यहां उनकी जनसभा के लिए बड़ा पंडाल तैयार किया गया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला लगभग 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। इसका निर्माण करीब 22500 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hercules fighter plane landed on Purvanchal Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे