गोला (रामगढ़), 30 नवंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी चचेरी बहन एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के छोटे भाई दिवंगत शंकर सोरेन की पुत्री आशा सोरेन की शादी में मंगलवार को अपने पैतृक गाँव नेमरा में शामिल हुए। समारोह में राज्यपाल रमेश बैस एवं तमाम शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपत्नीक सोमवार को ही रामगढ़ में गोला प्रखंड के अपने पैतृक गाँव नेमरा पहुंच गये थे और यहां पहुँचते ही हेमंत सोरेन शादी की तैयारियों में जुट गये। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित झारखंड के तमाम आला अधिकारी भी पहुंचे।
यहां विवाह समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाँव नेमरा में लगभग 10 हजार मेहमान विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिए 800 पुलिस जवानों की तैनाती यहाँ की गई है ।
गोला से नेमरा तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं । रामगढ़ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना रह जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।