हेमंत सोरेन फरवरी में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ में भाषण देंगे

By भाषा | Updated: December 27, 2020 13:31 IST2020-12-27T13:31:45+5:302020-12-27T13:31:45+5:30

Hemant Soren to deliver speech at 'India Conference' at Harvard University in February | हेमंत सोरेन फरवरी में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ में भाषण देंगे

हेमंत सोरेन फरवरी में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ में भाषण देंगे

रांची, 27 दिसंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने फरवरी में वार्षिक ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है।

इसमें सोरेन कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए राज्य के कार्यों तथा झारखंड में आदिवासी अधिकारों एवं कल्याणकारी नीतियों के बारे में भाषण देंगे।

झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 20 फरवरी 2021 को व्याख्यान देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आयोजकों का आभार व्यक्त किया है।’’

ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आदिवासी अधिकारों, सतत विकास, कल्याणकारी नीतियों और कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर वक्तव्य देंगे।

‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ भारत पर केंद्रित एवं छात्रों द्वारा आयोजित किया जाने वाला उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा सम्मेलन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hemant Soren to deliver speech at 'India Conference' at Harvard University in February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे