केरल प्लेन क्रैश: दुबई और शारजाह में भारतीय दूतावास ने जारी किए 5 हेल्पलाइन नंबर, भारत ने कहा-हर तरह की मदद करेंगे
By भाषा | Updated: August 8, 2020 00:28 IST2020-08-08T00:26:25+5:302020-08-08T00:28:12+5:30
Kerala Kozhikode Air India Plane Crash Live Updates: एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से कालीकट आ रहा था, जब ये हादसा हुआ। लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया। विमान दुबई से यात्रियों को वंदे भारत मिशन के तहत कोझीकोड लेकर आ रहा था।

Kerala Kozhikode Air India Plane Crash (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)
दुबई: दुबई और शारजाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में उड़ान भरने वाले यात्रियों के परिजन को सूचना मुहैया कराने के लिए पांच हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। यह विमान शुक्रवार (7 अगस्त) की शाम केरल में कारीपुर हवाई अड्डे में हवाईपट्टी से फिसल गया और 50 फुट गहरी घाटी में गिर गया। इस दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी।
दुबई-कालिकट उड़ान में यात्री और चालक दल के 191 लोग सवार थे इनमें 10 बच्चे, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हवाई पट्टी 10 पर उतरने के बाद बोइंग 737 विमान हवाई पट्टी के अंत तक चला गया और गहरी घाटी में गिर गया तथा दो हिस्सों में टूट गया।
भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अमन पुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘ हम यात्रियों और चालक दल के कुशलक्षेम की प्रार्थना करते हैं और आगे जानकारी मिलने पर हम इसकी सूचना आपको देते रहेंगे। हमारे हेल्पलाइन नंबर +97156 5463903, +971543090572, +971543090571, +971543090575 हैं। शारजाह में कॉल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर +97165970303 है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास दुख की इस घड़ी में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध होगा। पुरी ने कहा, ‘‘हम इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, और हम संबंधित अधिकारियों से अधिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हवाई अड्डे के अधिकारी घायल हुए सभी लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’