हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा

By भाषा | Updated: December 12, 2021 13:23 IST2021-12-12T13:23:08+5:302021-12-12T13:23:08+5:30

Helicopter crash: Body of Naik Gursewak Singh being taken to his native village | हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा

हेलीकॉप्टर दुर्घटना: नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा

अमृतसर, 12 दिसंबर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें जान गंवाने वाले नायक गुरसेवक सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को यहां पहुंचा।

अधिकारियों ने बताया कि पार्थिव शरीर को पड़ोसी तरन तारन जिले के डोडे सोढ़ियां गांव ले जाया जा रहा है, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नायक सिंह पिछले महीने ही छुट्टियां खत्म होने के बाद डोडे सोढियां गांव से ड्यूटी पर वापस गए थे। गौरतलब है कि बुधवार को कुन्नूर के पास वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर सहित 13 लोगों का निधन हो गया था।

नायक सिंह के पार्थिव शरीर को सैन्य विमान के जरिए यहां लाया गया। पार्थिव शरीर की पहचान डीएनए जांच के जरिए की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter crash: Body of Naik Gursewak Singh being taken to his native village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे