हेलीकॉप्टर हादसा: मौर्य विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आवास पहुंचे, परिवार को ढांढस बंधाया
By भाषा | Updated: December 9, 2021 18:29 IST2021-12-09T18:29:03+5:302021-12-09T18:29:03+5:30

हेलीकॉप्टर हादसा: मौर्य विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आवास पहुंचे, परिवार को ढांढस बंधाया
आगरा (उप्र), नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के यहां स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट बुधवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी।
मौर्य ने बृहस्पतिवार को विंग कमांडर चौहान के घर पहुंचकर उनके पिता सुरेंद्र सिंह को हिम्मत बंधाई। उन्होंने साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “ये बेहद दुखद घटना है।” उन्होंने हादसे के पीछे साजिश होने की आशंका के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हालांकि इस संबंध में जांच चल रही है लेकिन यदि कोई साजिश की गयी होगी तो आप क्या समझते हैं कि भारतीय सेना उसे माफ कर देगी।”
मौर्य ने बताया कि जानकारी मिली है कि शाम तक विंग कमांडर के पार्थिव शरीर को आगरा लाया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।