बिहार में भारी बारिश से बुरा हाल, 14 जिलों में रेड अलर्ट, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन प्रभावित
By विनीत कुमार | Updated: September 29, 2019 09:59 IST2019-09-29T09:59:34+5:302019-09-29T09:59:34+5:30
बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से बुरा हाल है। पटना में स्कूल मंगलवार तक बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं यूपी में भी कई लोगों की मौत हुई है।

बिहार-यूपी में भारी बारिश से तबाही (फोटो- एएफपी)
बिहार समेत यूपी में लगातार बारिश ने प्रभावित इलाकों में स्थिति बेहद खराब कर दी है। बिहार में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। हालात को देखते हुए राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है।
राजधानी पटना का भी बुरा हाल है। यहां के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। पटना जंक्शन के भी सभी ट्रैक पानी में डूब गये हैं। इस बीच एनडीआरएफ जवानों को लोगों की सहयता और उन्हें प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने के लिए तैनात किया गया है। कई इलाकों में नाव भी पहुंचाए गये हैं।
मौसम विभाग ने 30 सितंबर तक शहर में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर और गर्दनीबाग अस्पताल के परिसर में जलजमाव हो गया। बिहार में 12 स्थानों पर शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई।
बिहार में रेल यातायात प्रभावित
लगातार भारी बारिश रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभाव पटना-हावड़ा और पटना-गया सेक्शन पर पड़ा है। करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या फिर उनका रूट डायवर्ट किया गया है। इसकी वजह से हजारों यात्री कई स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। नेशनल हाइवे 80 पर पानी भरने के कारण पटना-भागलपुर के बीच गाड़ियों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
उत्तर प्रदेश में भी बुरा हाल
उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में में पिछले चार दिनों से बारिश से बुरा हाल है। अब तक करीब 73 लोगों की मौत हो गई है। हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने यूपी के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रयागराज में शनिवार को 102.2 मिलिमीटर और वाराणसी में 84.2 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य सरकार ने कहा कि 25 लोगों की मौत शनिवार को हुई, वहीं 10 लोगों की शुक्रवार को जान चली गई थी। मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने तथा सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई। कच्चे मकानों के गिरने के अलावा दीवार गिरने के कारण भी लोगों की मौत हुई है।
(भाषा इनपुट)