लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में आज और झमाझम बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 23, 2018 08:44 IST

ओडिशा में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो और लोगों की जान चली गई। हालांकि कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकतर हिस्सों में बरसात में कमी आई है।

Open in App

नई दिल्ली, 23 जुलाईः इस समय राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं, कई जगह ये बारिश आमजन के लिए आफत बन रही है और शहरों से गांवों का संपर्क टूट गया है। बारिश के चलते उत्तराखंड के चमोली में एक पुल टूट गया, जिसकी वजह से कई गावों से संपर्क टूट गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इधर, दिल्ली में आज अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि आज आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहने और हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान है। साथ ही एक या दो बार मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जाएगा।

ओडिशा में दो लोगों की और गई जान

ओडिशा में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो और लोगों की जान चली गई। हालांकि कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकतर हिस्सों में बरसात में कमी आई है। अधिकारियों ने बताया कि संबलपुर के कालामती गांव में बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति बह गया जबकि सोनपुर जिले के तरावा ब्लॉक में सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 

यूपी के पूर्वी हिस्सों में मानसून सामान्य

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सामान्य है, जबकि पश्चिमी भागों में सक्रिय हो चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों में अनेक जगहों पर बारिश हुई। इस दौरान नकुड़ में सबसे ज्यादा 16 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा सहसवान में 10, झांसी में नौ, अलीगढ़ में सात, जौनपुर और भिनगा में छह-छह, गाजीपुर और हापुड़ में पांच-पांच, आजमगढ़, मिर्जापुर, आंवला, अमरोहा और बदायूं में चार-चार तथा बरेली, बिजनौर और सहारनपुर में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा हुई।

यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 34 फीसदी कम बारिश हुई है जो देश के अन्य मौसम मंडलों की तुलना में सबसे ज्यादा है। उत्तरप्रदेश , हरियाणा , पंजाब , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान और जम्मू - कश्मीर वाले उत्तर - पश्चिम भारत में नौ फीसदी कम बारिश हुई है। बहरहाल दक्षिणी प्रायद्वीप और मध्य भारत में औसत से क्रमश : 15 और 16 फीसदी अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश , विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वर्तमान में झारखंड , पूर्वोत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगातटीय इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 

टॅग्स :मानसूनदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा