दिल्ली में आज और झमाझम बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 23, 2018 08:44 IST2018-07-23T05:22:11+5:302018-07-23T08:44:52+5:30

ओडिशा में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो और लोगों की जान चली गई। हालांकि कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकतर हिस्सों में बरसात में कमी आई है।

heavy rain may lashes in delhi today and indian weather | दिल्ली में आज और झमाझम बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

दिल्ली में आज और झमाझम बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

नई दिल्ली, 23 जुलाईः इस समय राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं, कई जगह ये बारिश आमजन के लिए आफत बन रही है और शहरों से गांवों का संपर्क टूट गया है। बारिश के चलते उत्तराखंड के चमोली में एक पुल टूट गया, जिसकी वजह से कई गावों से संपर्क टूट गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इधर, दिल्ली में आज अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि आज आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहने और हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान है। साथ ही एक या दो बार मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जाएगा।

ओडिशा में दो लोगों की और गई जान

ओडिशा में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो और लोगों की जान चली गई। हालांकि कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकतर हिस्सों में बरसात में कमी आई है। अधिकारियों ने बताया कि संबलपुर के कालामती गांव में बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति बह गया जबकि सोनपुर जिले के तरावा ब्लॉक में सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 

यूपी के पूर्वी हिस्सों में मानसून सामान्य

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सामान्य है, जबकि पश्चिमी भागों में सक्रिय हो चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों में अनेक जगहों पर बारिश हुई। इस दौरान नकुड़ में सबसे ज्यादा 16 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा सहसवान में 10, झांसी में नौ, अलीगढ़ में सात, जौनपुर और भिनगा में छह-छह, गाजीपुर और हापुड़ में पांच-पांच, आजमगढ़, मिर्जापुर, आंवला, अमरोहा और बदायूं में चार-चार तथा बरेली, बिजनौर और सहारनपुर में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा हुई।

यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 34 फीसदी कम बारिश हुई है जो देश के अन्य मौसम मंडलों की तुलना में सबसे ज्यादा है। उत्तरप्रदेश , हरियाणा , पंजाब , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान और जम्मू - कश्मीर वाले उत्तर - पश्चिम भारत में नौ फीसदी कम बारिश हुई है। बहरहाल दक्षिणी प्रायद्वीप और मध्य भारत में औसत से क्रमश : 15 और 16 फीसदी अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश , विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वर्तमान में झारखंड , पूर्वोत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगातटीय इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 

Web Title: heavy rain may lashes in delhi today and indian weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे