तेलंगाना के हैदराबाद और अन्य हिस्सों में भारी बारिश
By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:17 IST2021-10-16T22:17:05+5:302021-10-16T22:17:05+5:30

तेलंगाना के हैदराबाद और अन्य हिस्सों में भारी बारिश
हैदराबाद, 16 अक्टूबर तेलंगाना के विभिन्न भागों में शनिवार को भारी बारिश के बाद हैदराबाद के कई निचले इलाकों में पानी भर गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), एल बी नगर (जीएचएमसी कार्यालय) में 78.5 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा बाठुकम्मा कुंटा में 77.8 मिमी बारिश हुई।
उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हुई।
सूर्यापेट जिले के नगरम में 95 मिमी बारिश हुई।
सूत्रों ने बताया कि रंगा रेड्डी, कुमराम भीम, मेदक, यादाद्री-भोंगिर, मेडचल-मलकजगिरी और अन्य जिलों में भी बारिश हुई।
पुलिस ने कहा कि बारिश के बाद महबूबनगर जिले में जडचारला कस्बे के निचले इलाके में मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे एक व्यक्ति का शव मिला और उसकी मौत के सही कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां कहा कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक आदिलाबाद, कुमराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि इसके अलावा इसी अवधि के दौरान मंचेरियल, निजामाबाद, जयशंकर भूपालपल्ली और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।