आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:22 IST2021-10-15T19:22:37+5:302021-10-15T19:22:37+5:30

Heavy rain forecast in some areas of Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

विशाखापत्तनम, 15 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में 15-16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। हालांकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर आंध्र प्रदेश - दक्षिण ओडिशा के अपटतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है।

मौसम कार्यालय के मुताबिक, कम दबाव के क्षेत्र के कारण, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखात्तनम, पूर्व गोदावरी जिलों के एक या दो स्थानों पर आज भारी से अत्याधिक भारी बारिश की संभावना है। 16 अक्टूबर को पूर्व गोदावरी और विशाखापत्तनम जिलों में एक या दो स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान है।

कार्यालय के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट के करीब बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य के ऊपर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

उसने कहा कि मछुआरों को कल समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain forecast in some areas of Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे