दिल्ली में भीषण आगः मारे गये कुल 43 लोगों में से 38 बिहार के थे, 35 के शव भेजे गए पटना

By भाषा | Updated: December 10, 2019 19:21 IST2019-12-10T19:20:55+5:302019-12-10T19:21:33+5:30

बिहार भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘ इस हादसे में मारे गये कुल 43 लोगों में से 38 बिहार के थे। 35 शवों को लेकर एंबुलेंस दिल्ली से रवाना हुईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो दिनों में ये शव अलग अलग एंबुलेंसों से भेजे गये हैं। हर एंबुलेंस में एक या दो शव हैं और उसमें उनके रिश्तेदार हैं।’’

Heavy fire in Delhi: out of total 43 killed, 38 were from Bihar, 35 bodies were sent to Bihar. | दिल्ली में भीषण आगः मारे गये कुल 43 लोगों में से 38 बिहार के थे, 35 के शव भेजे गए पटना

हर एंबुलेंस में एक या दो शव हैं और उसमें उनके रिश्तेदार हैं।

Highlightsकुमार ने कहा कि हादसे में मरे तीन व्यक्तियों के शवों को अभी भेजा जाना बाकी है। अधिकारी उनके परिवार के सदस्यों के दिल्ली आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि शव उन्हें सौंपे जा सकें। 

अनाज मंडी अग्नि त्रासदी में जान गंवाने वाले बिहार के 38 श्रमिकों में से 35 के शवों को लेकर एंबुलेंस उनके गृह राज्य के लिए रवाना हो गईं।

बिहार भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘ इस हादसे में मारे गये कुल 43 लोगों में से 38 बिहार के थे। 35 शवों को लेकर एंबुलेंस दिल्ली से रवाना हुईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो दिनों में ये शव अलग अलग एंबुलेंसों से भेजे गये हैं। हर एंबुलेंस में एक या दो शव हैं और उसमें उनके रिश्तेदार हैं।’’

कुमार ने कहा कि हादसे में मरे तीन व्यक्तियों के शवों को अभी भेजा जाना बाकी है। अधिकारी उनके परिवार के सदस्यों के दिल्ली आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि शव उन्हें सौंपे जा सकें। 

Web Title: Heavy fire in Delhi: out of total 43 killed, 38 were from Bihar, 35 bodies were sent to Bihar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे